बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नौतन प्रखंड में बाढ़ ने दी दस्तक, कई गांव टापू में तब्दील - बिहार समाचार

नौतन प्रखंड ( Nautan Block ) में बाढ़ ( Flood In Bihar ) ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. शिवराजपुर पंचायत का एक बड़ा आबादी बाढ़ से घिर गया है. पढ़ें पूरी खबर...

flood
flood

By

Published : Aug 29, 2021, 1:57 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया के नौतन प्रखंड में बाढ़ ( Flood In Bihar ) ने फिर से दस्तक दी है. नौतन प्रखंड के कई पंचायत बाढ़ के पानी से घिर चुका है. कई गांव में पानी घुस चुका है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने लगे हैं. नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत का एक बड़ा आबादी बाढ़ से घिरा हुआ है. शिवराजपुर पंचायत का छरकी टोला पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुका है. लोग घरों में फंसे हुए हैं. निकलने का कोई रास्ता नहीं है.

नौतन प्रखंड का शिवराजपुर पंचायत में सैकड़ों घर बाढ़ की चपेट में है. चारों तरफ बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. गांव के लोगों के द्वारा ईटीवी भारत को फोन कर जानकारी दी. ईटीवी भारत को बताया गया कि गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है. जिसके बाद ईटीवी भारत शिवराजपुर पंचायत पहुंचा. जहां पर लोगों ने नाव की व्यवस्था की.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बाढ़ के समय गायब रहने वाले जल संसाधन विभाग के अभियंताओं पर गिरेगी गाज

ईटीवी भारत की टीम नाव से शिवराजपुर पंचायत के छरकी टोला की तरफ जा रही था, उसी नाव पर गांव के लोग और डॉक्टर मौजूद थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि 3 दिन पहले गांव में पानी घुसना शुरू हुआ. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई. ताकि लोगों को गांव से बाहर निकाला जा सके. लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थान पर जाने को मजबूर है. कोई सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं है. प्राइवेट नाव ही एक मात्र सहारा हैं. जो पैसे देकर हमें गांव से बाहर निकलता है.

वहीं, नाव पर बैठे डॉक्टर कासिम अंसारी ने बताया कि गांव से लोगों ने फोन किया कि गांव में बच्चे बीमार है. उनकी तबीयत खराब है. जिस कारण हमें गांव में जाना पड़ रहा है. क्योंकि गांव से निकलने का कोई रास्ता नहीं है. ऐसे में गांव में ही जाकर लोगों का इलाज करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: गोपालगंज में फिर मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा, दियारा के इलाकों में घुसा पानी

बता दें कि नौतन में हर साल बाढ़ तबाही लेकर आती है. नौतन के कई गांव बाढ़ की चपेट में हर साल आते हैं. बाढ़ की विभिषिका हर साल नौतन प्रखंड को तबाह करती है. शिवराजपुर पंचायत, मंगलपुर समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में हर साल आता है और सब कुछ तबाह कर के चला जाता है. इनके आशियाने उजड़ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details