बेतिया(नरकटियागंज):जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव स्थित नया टोला बस्ती में पंडई नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ के हालात हैं. बाढ़ के कारण लोग इस गांव से पलायन कर ऊंचे स्थान पर शरण लेने को को मजबूर हैं. इस गांव में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है.
बाढ़ के कारण पलायन कर रहे पीड़ितों ने बताया कि पंडई नदी का पानी पूरे गांव में फैल चुका है. लोगों के घर में पानी घुस गया है. घर में रखे अनाज बर्बाद हो गए हैं. इसी कारण से वो सभी लोग घर का बचा सामान लेकर पलायन कर रहे हैं. ग्रामीण इस बदहाली में जीने को मजबूर है.
बाढ़ के कारण पलायन को मजबूर लोग 'कोई मदद या हाल जानने तक नहीं आया'
बाढ़ पीड़ित महिला ललिता देवी और कलावती देवी ने बताया कि उनके गांव में बाढ़ की स्थिति है. लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन या कोई भी अधिकारी उनका हाल जानने तक नहीं आया. बाढ़ आने के बाद भी उनलोगों की मदद करने के लिए कोई नहीं आया है. वो सभी किसी तरह से जान जोखिम में डालकर बच्चों को लेकर पलायन कर रही हैं.
बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन लापरवाह
बता दें कि पश्चिमी चंपारण जिले में चारों तरफ बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हरेक पंचायत के गांव में चारों तरफ पानी ही पानी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़कें टूट चुकी है, पुल ध्वस्त हो गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर लापरवाह है.