प. चंपारण (बगहा):नेपाल में भारी बारिश की वजह से गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इंडो-नेपाल के सीमाई क्षेत्र चकदहवा में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. लोगोंं ने बांध पर शरण ले रखी है. वहीं, घरों में किसी तरह सुरक्षित रह रहे लोगों के सामने कई तरह की समस्याएं है. इलाके में सोलर प्लांट से होने वाली विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था 6 माह से चरमराई हुई है. लोग अंधेरे में जीने को विवश हैं और जंगली जानवरों व सांपों के निकलने से डरे सहमे हैं.
लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के चकदहवा अंतर्गत दो सोलर प्लांट स्थापित किए गए थे ताकि लोगों के घरों में उजाला रह सके. लेकिन यहां के लोग पिछले छह माह से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. दरअसल इस इलाके के चकदहवा और झंडू टोला में सोलर प्लांट से विद्युत आपूर्ति की जाती है. जिसमें चकदहवा में स्थापित प्लांट में तकनीकी खराबी की वजह से लॉक डाउन के पहले से रात में महज दो घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पाती है.