बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये क्या.. Flipkart ने लैपटॉप की जगह डिलीवर कर दिया मार्बल और स्वेटर - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज की एक युवती ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर किया लेकिन कंपनी ने मार्बल और स्वेटर डिलीवर (Flipkart Froud In narkatiaganj bettiah ) कर दिया. पैकेट खोलने के बाद युवती के परिजन काफी गुस्सा हो गए और डिलीवरी बॉय को पकड़कर हंगामा करने लगे. जानें पूरा मामला...

लैपटॉप की जगह डिलीवर कर दिया मार्बल और स्वेटर
लैपटॉप की जगह डिलीवर कर दिया मार्बल और स्वेटर

By

Published : Jan 8, 2022, 6:27 PM IST

पश्चिमी चंपारण/बेतियाःऑन लाइन शॉपिंग अब उतना सुरक्षित नहीं रह गया है जितना आप समझते आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला बेतिया के नरकटियागंज से सामने आया है, जहां लैपटॉप ऑर्डर करने पर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक ग्राहक को मार्बल स्टोन और स्वेटर भेज (Flipkart delivered Marble Sweater Instead Of Laptop) दिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया.

इसे भी पढ़ें- Fraud In Sitamarhi: अरे ये क्या!.. FlipKart से ऑर्डर किया मोबाइल टैब, पैकेट खोला तो निकला ईंट-पत्थर

दरअसल, नरकटियागंज के वार्ड संख्या-9 की निवासी सेजल कुमारी ने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर की थी. इस लैपटॉप की कीमत 39,980 रुपये थी. सेजल ने बताया कि दिए गए पते पर उनका लैपटॉप डिलीवर भी किया गया. यह डिलीवरी ई-कार्ट कंपनी के द्वारा की गई.

Flipkart ने लैपटॉप की जगह डिलीवर कर दिया मार्बल और स्वेटर

सेजल सहित उसके घर वालों ने खुशी-खुशी ऑर्डर बॉक्स के सील जैसे ही खोले, अंदर की तस्वीर देखकर वे हैरान रह गए. पैकेट में लैपटॉप की जगह मार्बल स्टोन और स्वेटर भरा था. इसके बाद पीड़िता सेजल ने स्थानीय थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है. वह पैसे रिटर्न करने की भी गुहार लगा रही है.

इसे भी पढ़ें-सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग का फर्जीवाड़ा: कोरोना वैक्सीन लिये बिना ही मिला टीका लेने का सर्टिफिकेट

इधर सेजल सहित उसके घरवाले काफी गुस्सा हो गए और डिलीवरी बॉय को फोन कर बुलाया उससे पैसे रिटर्न करने की बात परिजन कह रहे हैं. लेकिन डिलीवरी बॉय कह रहा है कि उसकी जिम्मेदारी सिर्फ सामान को पहुंचाना होता है, इसलिए इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. बाद में कंपनी का प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर पैसे रिटर्न करने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों ने डिलीवरी बॉय को छोड़ा. बहरहाल, इस ऑनलाइन कंपनी के द्वारा धोखाधड़ी करने का यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details