बेतिया(वाल्मीकिनगर):वाल्मीकिनगर विधानसभा में चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा का एहसास कराने को लेकर पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस मार्च के माध्यम से लोगों को संदेश गिया गया कि शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. किसी भी उपद्रवी या असामाजिक तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सभी मतदान केंद्रों के साथ-साथ संवेदनशील स्थानों में भी पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. चुनाव के दौरान आम लोगों से सहयोग करने की अपील भी की गई. साथ ही पर चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का अनुरोध किया गया. बेहद अनुशासित और संयमित ढंग से जिला पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया. शांतिपूर्ण मतदान में सभी से बढ़-चढ़कर सहयोग करने की भी अपील की.
ठकराहा थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस के जवानों ने ठकराहा थाना से मलाही टोला, सीसवनिया, कोईरपट्टी होते हुए ठकराहा प्रखंड के रास्ते पैदल मार्च किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के द्वारा थानाक्षेत्र मे होने वाली तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. ताकि विधी-व्यवस्था कायम रहे.
सीमावर्ती क्षेत्रों पर है विशेष नजर
थानाध्यक्ष ने बताया कि थानाक्षेत्र यूपी सीमा से सटा हुआ है. इस लिए सीमावर्ती क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जा रही है. फ्लैग मार्च के दौरान एसआई संजय सिंह, एएसआई रामानुज सिंह, अलख निरंजन, मनोज सिंह व पुलिस जवान फ्लैग मार्च मे शामिल रहे.
- बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी, 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.