बेतिया:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में बेतिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक की ट्रक लूटकांड के मामले का खुलासा कर दिया है. इस लूट में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया (Five robbers arrested by police) है. इनके पास से दो फोर व्हीलर बरामद हुए हैं. जिनका इस्तेमाल लूट में किया गया था.
यह भी पढ़ें:गोपालगंज में कुख्यात अर्जुन कुमार गिरफ्तार, सीएसपी संचालक से लूट और हत्या का है आरोपी
कोल्ड ड्रिंक से भरे ट्रक की लूट:बता दें कि बीते 7 अप्रैल की सुबह करीब 3:45 बजे अपराधियों ने लौरिया थाना क्षेत्र से कोल्ड ड्रिंक लदे एक ट्रक को लूट लिया था. इस मामले में ट्रक मालिक और चालक के बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल छापेमार कार्रवाई शुरू की. घटना के 24 घंटे के भीतर ही लूटे गए ट्रक और कोल्ड ड्रिंक को बरामद कर लिया गया था. लेकिन अपराधी गिरफ्तार नहीं हो सके थे.
छापेमारी में पकड़े गए आरोपी:एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (SP Upendra Nath Verma) ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने रविवार को छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिनकी पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के मझौवा निवासी अनिल कुमार, नरकटियागंज के नंदपुर दिउलिया निवासी कुंदन कुमार सहनी, चंदन कुमार सहनी, रत्नेश कुमार सहनी और नरकटियागंज के शिवगंज मोहल्ला निवासी अजीत कुमार उर्फ अजीत सिंह के रूप में हुई है.