बेतिया:बिहार के बेतिया में जमीन विवाद को लेकर दबंग पट्टीदारों ने जानलेवा हमला कर दिया (Bullies injured five people in Bettiah) है. इस मारपीट में 5 लोग जख्मी हो गये. सभी लोगों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच मे भर्ती कराया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र चरगांहा के बकुलिया टोला की बताई जी रही है. जहां जमीन विवाद में मारपीट के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: बेतिया में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, 5 महिलाओं को लगी गोली
दबंगों ने किया हमला:घटना के संबंध में बताया जाता है कि चरगांहा के बकुलिया टोला में अपने हिस्से की जमीन पर काम कराना लोगों को महंगा पड़ गया. जहां गुरूवार को दबंग पट्टीदारों जमीन पर काम कर रहें लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. घायलों मे दो महिला भी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. घायल राजन कुमार ने बताया की हम लोगों ने अपने हिस्से की जमीन अनुज पटेल को लिख दिया था.
जमीन पर किया जा रहा था निर्माण:घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिसपर कब्जा कर आज गुरूवार को निर्माण कार्य कराया जा रहा था. तभी दबंग पट्टीदार पप्पू पटेल, बड़ा पटेल, भागवत पटेल, मंटू पटेल समेत कई लोगों ने अचानक से धारधर हथियार से हमला कर दिया. जिसमें दो महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है.
घायलों में दो महिला भी शामिल:घायलों की पहचान रेणु देवी, भागरधी देवी, राजन कुमार, सुजीत कुमार और अनुज पटेल के रूप में हुई है. सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगांहा बकुलिया टोला निवासी हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ हैं. जैसे ही पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया जायेगा. उसपर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.