बेतिया: जिले के ठकराहा थाना क्षेत्र के जगिरहा गांव में देर शाम आपसी मतभेद में दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए. इस मारपीट में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों कि गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें यूपी के अनुमंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
बेतिया: दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
आपसी मतभेद में दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए. इस मारपीट में चार लोगों गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल लोगों कि गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें यूपी के अनुमंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
डॉक्टर परवेज आलम ने बताया कि मारपीट में तारा कुमारी, अनुज कुमार व अदालत राम के सर में चोटें आई है. वही कुछ लोगों की हाथ टूटने की भी बात बताई जा रही है. जबकि इस मारपीट में एक गर्भवती महिला के पेट में भी चोट आई है. सभी लोगों को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दोनों तरफ से थाने में आवेदन
वहीं, ठकराहा थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि जगिरहा गांव निवासी अदालत राम ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में अदालत राम ने बताया कि गांव के ही रामायण राम व उनके दस अन्य लोग उसके दरवाजे पर आकर गाली देने लगे और मना करने पर उन लोगों ने लाठी, डंडे व लोहे के रॉड से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. वही, थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे पक्ष से रामायण राम ने भी आवेदन दिया है. दोनों तरफ़ से मिले आवेदन के आलोक में दोनों तरफ ढेड़ दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.