बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dengue In Bettiah: बेतिया में मिले डेंगू के 5 मरीज, जिला प्रशासन अलर्ट, वार्ड में हो रही फॉगिंग

बेतिया में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है (Dengue In Bihar). अभी तक जीएमसीएच में पांच मरीज भर्ती हुए हैं. इसके बाद से एहतियातन अस्पताल में डेंगू से लड़ाई को लेकर व्यापक तैयारी कर रखी है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में डेंगू के पांच मरीज भर्ती
बेतिया में डेंगू के पांच मरीज भर्ती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 9:42 PM IST

बेतिया में डेंगू के पांच मरीज भर्ती

बेतिया: बिहार के बेतिया में डेंगू के मरीज मिले हैं. जीएमसीएच में अभी पांच मरीज भर्ती हैं. वहीं डेंगू से लड़ाई को लेकर व्यापक तैयारी भी की गई है. दरअसल, पूरा बिहार बुरी तरह से अभी डेंगू की चपेट में है. सूबे के करीब-करीब सभी जिले डेंगू प्रभावित हो गए हैं. जीएमसीएच में अचानक डेंगू मरीजों के संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जीएमसीएच में भी स्पेशल डेंगू वार्ड और मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें:Dengue In Bihar: पटना में लगातार दूसरे दिन डेंगू के नए मरीजों की संख्या 100 से अधिक, प्रदेश में मिले 284 मामले


बेतिया में डेंगू के पांच मरीज भर्ती:डेंगू से बचाव के लिए बेतिया जीएमसीएच ने पूरी तैयारी कर ली है.जीएमसीएच में 18 बेड बनाये गये हैं. सभी बेडों पर मच्छरदानी लगाये गए हैं. डेंगू सेंटर में दवाईयां मौजूद है. वहीं अचानक बेतिया जीएमसीएच में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है.

वार्डों में सुबह-शाम हो रही फॉगिंग: बेतिया नगर निगम के 46 वार्डों सुबह और शाम फॉगिंग कराई जा रही हैं. जिला प्रशासन के तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि घरों में कूलर और वाशरूम में साफ पानी का जलजमाव नहीं होने दें. किसी भी तरह की जानकारी हो तो तुरंत नगर निगम को सूचित करें. नगर निगम सभी वार्डो सहित नालो में दवाओं का छिड़काव कर रही रही है. सभी वार्ड में डेंगू के रोकथाम के लिए एक एक टीम बनाई गई है ताकि डेंगू के फैलाव पर रोक लग सके.

" यहां सभी तरह की जरूरी सुविधाएं मरीजों को दी जा रही है. डेंगू मरीजों को मच्छरदानी में रखा गया है. समय-समय पर जांच की जा रही है.उन्हें दवाइयां दी जा रही है.मरीज को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है." - नर्स, जीएमसीएच

ये भी पढ़ें:Dengue In Bihar: लगातार चौथे दिन डेंगू के नए मामले 300 के पार, 24 घंटे में मिले 335 नए मरीज

ये भी पढ़ें:Dengue In Bihar : बिहार में डेंगू मरीजों से पटे अस्पताल, सिवान में चपेट में आया पूरा गांव, डराने लगे आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details