पश्चिम चंपारण: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर जहां खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील (CM Nitish Appeal Not to Consume Alcohol) कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी इसे लेकर एक्शन में है. बावजूद शराब के मामले मिल ही रहे हैं. इसी क्रम में छापेमारी के दौरान जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में पार्टी कर रहे नशे की हालत में 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-सेना के जवान को जाम छलकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने शराब पीते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को शक न हो इसलिए कुछ लोगों ने मिलकर शराब पार्टी के लिए एक झोपड़ी को चुना था. शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया फार्म स्थित झोपड़ी में शराब पार्टी शुरू (Wine Party at Cottage) हो गई थी. लेकिन इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब की नशे में धुत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.