बेतिया:बिहार के बेतियामें एक तालाब में तीन लाख रुपये से ज्यादा की मछली की मौत (Lakhs Of Fish Died In Bettiah) हो गई. घटना मझौलिया के लालसरैया के वार्ड नंबर 6 की है. जहां तालाब में असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. जिससे उसमें पल रही करीब तीन लाख रुपये की लाख की मछलियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. किसान का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है. मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोखर मालिक के द्वारा आवेदन मिला है.
ये भी पढ़ें :Bettiah News: बेतिया में सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, दो घायल
दुश्मनी से तालाब में जहर डाल दिया:मिली जानकारी के अनुसार मझौलिया गांव निवासी किसान बिदुर शाह गांव के पास ही मछली का व्यवसाय करते थे. मछली के व्यवसाय के लिए अपने पोखरे में मछली पाले थे. जिसको गांव के ही कुछ लोग दुश्मनी से तालाब में जहर देकर मछलियों को मार डाला.जिससे मत्स्य पालक के दो से तीन लाख की मछलियां मर गई है. जिसके बाद किसान ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पोखरा के आट पर से दो खाली डिब्बा जहर का मिला है.
बेतिया में लाखों की मछलियों की मौत : बताया जा रहा है कि बुधवार यानी एक मार्च की सुबह अज्ञात बदमाशों ने उनके पोखरे में जहर डाल दिया. जहर डालने के बाद पोखरे में पल रही सभी मछलियां मरने लगीं. इसकी जानकारी होने पर मछली पालक बिदुर शाह ने तुरंत पोखर पर पहुंचकर मछलियों को देखा. तालाब में मृत अवस्था में पड़ी मछलियों को देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है
"लोगों ने तालाब में जहर डाल दिया है. दो से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है. हमलोग चाह रहे हैं कि जिसने मछलियों को मारा है, उसके ऊपर केस करें ताकि ये लोग फिर ऐसा काम नहीं करें."- बिदर शाह, पोखर मालिक