बिहार

bihar

By

Published : May 23, 2021, 9:51 AM IST

Updated : May 23, 2021, 12:02 PM IST

ETV Bharat / state

बेतिया: जमीन विवाद में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, 1 घायल

जिले के साठी थाना इलाके में जमीन के विवाद में दबंगों ने जमकर गोलीबारी की. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

बेतिया में गोलीबारी में दो की मौत
बेतिया में गोलीबारी में दो की मौत

बेतिया:लॉकडाउनके बावजूद जिले में बेखौफ अपराधियों ने जमकर फायरिंग की. साठी थाना क्षेत्र इलाके में दबंगों जमीन के विवाद को लेकर तीन लोगों को गोली मार दी. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे मोतिहारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें :बगहा: कर्तव्यहीनता के आरोप में थानेदार समेत आईओ निलम्बित, एसपी ने की कार्रवाई

तोड़फोड़ का विरोध करने पर मारी गोली
बताया जाता है कि बसंतपुर गांव के फरिंदर यादव और मुन्ना यादव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. फरिंदर यादव के बेटे की शादी 22 मई को थी. फरिंदर यादव अपने बेटे की बारात लेकर गए थे. इसी का फायदा मुन्ना यादव, छेदी यादव, विजय यादव व राजू यादव फरिंदर यादव के घर में तोड़फोड़ करने लगे.

दो की मौके पर मौत, तीसरे की हालत गंभीर
घर में सो रहे फरिंदर यादव के साले रामेश्वर यादव और विनोद यादव उन्हें रोकना चाहा तो दबंगों ने उन्हें गोली मार दी. इसमें रामेश्वर यादव और विनोद यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो हो गई. गोली की आवाज सुन छत पर सोया फरिंदर यादव का एक रिश्तेदार अमर लाल यादव ने शोर मचाना शुरू किया तो उसे भी गोली मार दी गई. वह गंभीर रूप से घायल है.

इसे भी पढ़ें :बेतिया: SP ने शिकारपुर थाना का किया निरीक्षण, थानाध्यक्षों को महामारी को लेकर सतर्क रहने की दी सलाह

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं.

'मामले की जांच की जा रही है. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.':- उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी

Last Updated : May 23, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details