बेतिया:आग की घटनाओं में कमी आए, इसके लिए बेतिया शहर के नरकटियागंज स्थित अग्निशमन कार्यालय परिसर में अग्निशमन विभाग के द्वारा जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन लोगों को आग से बचाव को लेकर जागरूक (fire prevention awareness program in Bettiah) करने के उद्देश्य से किया गया था. इस कार्यक्रम में पेट्रोल पंप के संचालक, गैस एजेंसियों के संचालक, मॉल संचालक, रस्टोरेंट संचालक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें :शराबबंदी को लेकर अब लोगों को जागरूक करेंगे मदरसा के छात्र
कार्यक्रम के दौरान आगलगी की घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ आग लगने पर कैसे उसे नियंत्रण में करे, इस विषय पर सभी को जागरूक किया गया. इस दरमियान कर्मियों ने गैस सिलिंडर समेत अन्य उपकरणों में आग लगने पर नियंत्रण करने के तौर-तरीके को बताया, ताकि आगलगी होने पर बड़ी घटना को बचाया जा सके. साथ ही आग को कैसे बुझाया जा और उससे निपटने की ट्रेनिंग दी गई. मौके पर नरकटियागंज अग्निशमन पदाधिकारी बृज कुमार चौधरी समेत सभी अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.