बिहार

bihar

बेतिया: चनपटिया के चूड़ा मिल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम बुझाने में जुटी

By

Published : Apr 19, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 7:22 PM IST

बेतिया के चूड़ा मिल में आग लग गई है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है. हादसे में अभी तक लाखों का माल जलकर राख हो गया है. पढ़ें पूरी खबर

बेतिया में चूड़ा मिल में आग लगी
बेतिया में चूड़ा मिल में आग लगी

बेतिया:बिहार के बेतिया में भीषण अग्निकांड (Massive fire in Bettiah) हुआ है. यहां के चनपटिया चूड़ा मिल में शार्ट सर्किट होने से आग (fire incident in Chura Mill) लग गई है. इससे पहले कि कर्मचारियों को जानकारी मिल पाती, आग तेजी से फैलती चली गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायरबिग्रेड की दो गाड़ियां पहुंच गई है. दमकल कर्मी और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पटना सिटी के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

बेतिया के चूड़ा मिल में आग

आग पर काबू पाने में जुटे कर्मी:जानकारी के मुताबिक मिल में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. चूड़ा मिल के मालिक रामजी प्रसाद का बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में मिल में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया है. आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी है, लेकिन आग तेजी से फैल रही है. जिस वजह से मिल से सटे रिहायशी इलाके के लोग डर हुए हैं कि आग की चपेट में उनके घर तक न पहुंच जाए.

उत्तर भारत का सबसे बड़ा मिल:जिस मिल में आग लगी है, वह उत्तर भारत का सबसे बड़ा मिल है. यहां से कई जगहों के लिए चूड़े की आपूर्ति की जाती है. घटनास्थल पर सीओ, बीडीओ और स्थानीय थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में दमकल विभाग के कर्मी मौजूद है. आग से हुए नुकसान का अभी ठीक तरह से आंकलन नहीं किया जा सका है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: किसानों की आंखों के सामने धू-धूकर जल गई 200 एकड़ की तैयार फसल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 19, 2022, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details