बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शॉट सर्किट से लगी आग में 5 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

बेतिया में शार्ट सर्किट से आग (Fire In West Champaran) लग गई. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आग की चपेट में आने से कई घर तबाह हो गये. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर..

Fire In Bettiah
Fire In Bettiah

By

Published : Apr 2, 2022, 8:26 PM IST

बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सितवापुर गांव में आग से 5 घर जलकर राख (5 House Brunt During Fire In Bettiah) हो गये. आग के कारण लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसानका अनुमान है. ग्रामीणों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. आग के कारण लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. अग्निश्मन विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

पढ़ें- बेतिया: नरकटियागंज के बेलवा गांव में लगी भीषण आग, 5 घर जलकर राख


ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट के बाद निकली चिंगारीः सितवापुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की दोपहर घर से सटे ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट के बाद निकली चिंगारी से मैनुदिन देवान घर जलने लगा. ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते तबतक मैनुद्दीन के चारों बेटों गुलरेज देवान, गुड्डू शाही, जवरेज शाही कई अन्य लोगों के घरों में आग लग गयी. आग की उठती लपटें देखकर गांव में अफरातफरी मच गई.

बेटी के शादी की अरमानों पर फिरा पानीःसूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी और ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्त करना पड़ा. पीड़ित अहमद ने बताया कि आग में घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन नकद रुपये सहित सभी चीचें जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मैनुदिन देवान अपनी लड़की की शादी की तैयारी में जुटे थे. आग ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है. घटना के बाद से पीड़ित परिवारों का रो- रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना अंचल प्रशासन को दे दी गयी है. जांच पड़ताल के बाद पीड़ित परिवारों को अंचल की ओर से मुआवजा दिया जाएगा.

पढ़ें- बेतिया: आग लगने से तीन दुकान जलकर खाक, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details