बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सितवापुर गांव में आग से 5 घर जलकर राख (5 House Brunt During Fire In Bettiah) हो गये. आग के कारण लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसानका अनुमान है. ग्रामीणों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. आग के कारण लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. अग्निश्मन विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें- बेतिया: नरकटियागंज के बेलवा गांव में लगी भीषण आग, 5 घर जलकर राख
ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट के बाद निकली चिंगारीः सितवापुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की दोपहर घर से सटे ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट के बाद निकली चिंगारी से मैनुदिन देवान घर जलने लगा. ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते तबतक मैनुद्दीन के चारों बेटों गुलरेज देवान, गुड्डू शाही, जवरेज शाही कई अन्य लोगों के घरों में आग लग गयी. आग की उठती लपटें देखकर गांव में अफरातफरी मच गई.