बेतिया:बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में आग से 5 घर जलकर राख (5 House Burnt In Fire At Bettiah) हो गये. घटना जिले के योगापट्टी प्रखंड के सिसवा बैरागी गांव की है. मवेशी के अलाव के लिए लगायी आग ने अचानक कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. अगलग्गी में लाखों रुपये की सम्पति के नुकसानका अनुमान है. पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से आग के लिए मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया के मार्केट में भीषण आग, कई दुकानें राख, लाखों का नुकसान
ग्रामीणों के अनुसार सिसवा बैरागी गांव में मवेशियों के लिए अलाव जलायी गयी थी. अलाव की चिंगारी उड़कर नन्दलाल यादव के झोपड़ीनुमा घर पर जा गिरी. इसके बाद नन्दलाल यादव के घर में आग लग गई और देखते ही देखते ही आग ने आसपास के अन्य घरों को अपने चपेट में ले लिया. इसके बाद एक-एककर आग की चपेट में कुल 5 घर आ गये. इनमें ब्रजेश शर्मा, भुनेश्वर यादव, फउदार यादव, अशोक यादव और मेघु यादव घर शामिल है.