बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में 2 जगहों पर लगी आग, 15 से ज्यादा घर जलकर राख - बेतिया में 2 जगहों पर लगी आग

पश्चिमी चंपारण में 2 जगहों पर आग लगने से 15 से ज्यादा घर जलकर राख हो गऐ. आग से पीड़ित परिवार का नकद, बर्तन, कपड़ा, अनाज सहित घर के भीतर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

नौतन में आग
नौतन में आग

By

Published : Feb 5, 2022, 2:19 PM IST

बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में 24 घंटों के भीतर आग लगने की दो घटनाएं (Fire in West Champaran) हुई. हादसे में 15 से ज्यादा घर जलकर राख हो गये. पहली घटना नौतन के भगवानपुर पंचायत की है. दूसरी घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर पंचायत की है. दोनों हादसे में कई पशु सहित लाखों की संपत्ति खाक हो गई. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें- गया में कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपिंग सेंटर में भीषण आग, शोलों में घिर गया पूरा इलाका

नौतन के भगवानपुर पंचायत में आग की घटना का कारण शुक्रवार रात सिलेंडर ब्लास्ट होना बताया जा रहा है. देखते ही देखते आग की चपेट में आने से भगवानपुर पंचायत के बिसम्भरपुर छरकी गांव के 12 घर तबाह हो गये.

छरकी गांव में अचानक आग लगने से कोई भी अपने घर से कुछ भी नहीं निकाल पाया. हादसे में नकद, बर्तन, कपड़ा, अनाज सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया. लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना देने पर भी दमकल की गाड़ी मौके पर नही पहुंची और ग्रामीणों ने ही आग पर काबू पाया. पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है. नौतन अंचलाधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. पीड़ित परिवारों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही जांच के लिए राजस्व कर्मी को भेजा जाएगा.

वहीं नरकटियागंज बेलवा टोला में 3 झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लगने से हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से मवेशी, अनाज, नकदी जलकर खाक हो गया. पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 15 घर जलकर राख, एक लड़की की जिंदा जलकर मौत

ये भी पढ़ें-सहरसाः मकान में लगी भीषण आग, किरासन तेल थिनर बनाने का चलता था अवैध कारोबार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details