बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण में आग से कई घर जलकर राख, गेहूं और धान समेत नकदी भी जले - west champaran latest news

पश्चिमी चंपारण में शार्ट सर्किट से आग (Fire in West Champaran) लगने से हड़कंप मच गया. आग से कई घर जलकर राख हो गए. साथ ही अनाज समेत लाखों रुपये जल गए. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

पश्चिमी चंपारण में आग
पश्चिमी चंपारण में आग

By

Published : Mar 17, 2022, 4:35 PM IST

पश्चिमी चंपारण:बिहार के पश्चिमी चंपारण में आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए. जिले के भितहा प्रखंड के अंतर्गत बलुही पंचायत के खैरवा टोला में आग लगने से आधा दर्जन घर आग की चपेट में आ गए. शार्ट सर्किट से लगी आग (Fire due to short circuit) को बुझाने के लिए जब तक अग्निशमक वाहन मौके पर पहुंचते तब तक उसमें रखे गए अनाज समेत लाखों रुपये जल गए. भितहा के खैरवा टोला में लगी भीषण आग की वजह से आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: भीषण आग में 6 घर और 5 मवेशियां झुलसी, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

शार्ट सर्किट से लगी आग:बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी और वहां आसपास में सभी झोपड़ी के घर थे. लिहाजा आग की लपटें तेजी से फैल गईं और देखते ही देखते छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमक दस्ते ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. तब तक इन सभी घरों में रखे गए अनाज और लाखों रुपए जलकर खाक हो गए थे. पीड़ित परिवारों ने अपने दिए हुए आवेदन में बताया कि एक ही परिवार के चार लोगों का घर जला है, जबकि दो अन्य परिवार भी इसमें शामिल हैं.

प्रशासन से मुआवजे की मांग:बता दें कि पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए लिखित आवेदन दिया है कि कन्हैया यादव, कृष्णा यादव, अर्जुन यादव, रामानंद यादव, कुबेर यादव और बिरबल यादव के घर में रखे गए कई क्विन्टल गेहूं और धान समेत लाखों रुपये कैश जल गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details