पश्चिमी चंपारण:बिहार केबेतिया में आग लगने से तीन घर जलकर राख (Fire In Betiaah) हो गए. शिकारपुर थाना क्षेत्र के घर में आग लगने से घर में रखे कई सामान जल गए. स्थानीय लोगों ने जानकारी मिलते ही आनन-फानन में आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. सूचना मिलने पर पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की टीम आई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें-पटना सिटी के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
बेतिया में तीन घरों में लगी आग: जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र के तरहारवा गांव में अचानक आग लगने से तीन फुसनुमा घर जलकर राख हो गए. इस अगलगी में तीनों घरों के करीब लाखों रुपए के सामान जलकर बर्बाद हो गए. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण और अग्निशमन के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.