बेतिया: नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के अजुवा गांव में सुबह अचानक शॉर्ट शर्किट से आग लग गई. जिससे हजारों रुपये की क्षति हुई है. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि हजारों का सामान और झोपड़ीनुमा मकान जलकर राख हो गया.
बेतिया: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, नगदी समेत हजारों का नुकसान - बेतिया में शार्ट सर्किट से लगी आग
बेतिया में शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई. जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है. वहीं पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
घर में लगी आग
परिजनों में कोहराम
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. तब तक घर में रखा राशन, इंदिरा आवास के रुपये समेत अन्य कीमती वस्तु जलकर राख हो गये.
प्रशासन से मदद की गुहार
आग लगने से मुन्ना ठाकुर का झोपड़ीनुमा मकान के साथ अन्य हजारों का समान जलकर खाक हो गया है. वहीं परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.