पश्चिम चंपारण(बेतिया): जिले की सिरिसिया पंचायत के वार्ड नंबर-12 गुलरिया गांव में आग लगने से लगभग 2 दर्जन घर जलकर खाक हो गए. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गई है. अचानक आग लगने की खबर से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया.
पढ़े:बेतिया: अलाव से तीन घरों में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर खाक
2 दर्जन से अधिक घरों में लगी आग
बता दें कि, सिकटा प्रखंड की सिरिसिया पंचायत के गुलरिया गांव में आग लगने से करीब 20 से 25 घर जलकर राख हो गए. जिसमें घरों में रखी नगदी सहित घर का सभी समान जल गया. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने कोई सूचना नहीं मिली है.
पीड़ितों को दिया जाएगा मुआवजा
वहीं, इस घटना को लेकर सिकटा अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. राजस्व निरीक्षण को भेजकर क्षति का आकलन कराया जा रहा हैं. जो भी नुकसान हुआ होगा उसका पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.