बगहाः पश्चिमी चंपारण के रामनगर में कॉस्मेटिक दुकान में आग (Fire in Cosmetic Shop in Bagha) लग गई. दुकान रेली बाजार में स्थित है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. बता दें कि जिस इमारत में आग लगी है, उसके तीसरे तल्ले पर एक बड़ी कॉस्मेटिक की दुकान थी, जो स्थानीय निवासी संजय गुप्ता की बताई जा रही है. लोगों ने बताया कि आग तीसरे फ्लोर पर लगी, लेकिन कुछ ही देरी में आग चौथे फ्लोर पर भी लग गई.
यह भी पढ़ें- फतुहा में दो ज्वेलर्स दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग सबसे पहले तीसरे फ्लोर पर लगी. देखते ही देखते आग चौथे फ्लोर तक पहुंच गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा इलाका धुंआ से भर गया. 6 घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस घटना में लाखों की क्षति का अनुमान है. हालांकि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.