बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में शॉर्ट सर्किट के कारण दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, पंडाल जलकर राख - Fire In Puja Pandal Due To Short Circuit

बेतिया में आग की चपेट में निर्माणाधीन दुर्गा पूजा पंडाल आ गया है. आग के कारण पूजा पंडाल को काफी नुकसान पहुंच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

शार्ट सर्किट से पूजा पंडाल
शार्ट सर्किट से पूजा पंडाल

By

Published : Sep 2, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 11:07 PM IST

बेतियाःपश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया शहर के पावर हाउस चौक पर निर्माणाधीन दुर्गा पूजा पंडाल में आग (Fire In Puja Pandal Due To Short Circuit ) लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा पंडाल जलकर स्वाहा हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. शॉट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. आग लगने के बाद पूरी इलाके की बिजली काट दी गई है.

पढ़ें-हवन कुंड में नारियल फटने से उठी चिंगारी, पंडाल में लगी आग, मची भगदड़

"पावर हाउस चौक पर निर्माणाधीन दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई थी. आग के कारण पूजा पंडाल पूरी तरह बर्बाद हो गया है. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है और अगल-बगल किसी प्रकार की क्षति की जानकारी नहीं है."-पुलिस पदाधिकारी, नगर थाना

इलाके में मच गई भगदड़ःघटना नगर थाना क्षेत्र नगर का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल में काम चल रहा था. तभी अचानक बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते पूरा पंडाल जलकर राख हो गया. शहर के बीचों-बीच आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई. लोग इधर से उधर भागने लगे. वहीं आप की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया. जब तक काबू पाया जाता तब तक पूरा पंडाल जलकर राख हो चुका था.

पढ़ें-हरिगिरि धाम मंदिर परिसर में भीषण आग, सिलेंडर फटने से भड़की आग ने सात दुकानों को किया राख

Last Updated : Sep 2, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details