बेतिया: नौतन थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव में दोपहर अचानक आग लगगई. आग लगने से फुलदेव सिंह का घर समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: शॉर्ट सर्किट से टेंट के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
शॉट सर्किट की वजह से आग
इस घटना में दो गायें गंभीर रूप से झुलस गईं. जबकि अनाज, कपड़ा, जेवर और नकद समेत घर में रखा सब कुछ जलकर राख हो गया है. गृह स्वामी बनकटवा निवासी फुलदेव सिंह ने बताया कि घर के सभी सदस्य सुबह से ही बाहर गए थे. घर के बगल के बिजली के पोल पर तार के शॉट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई.
हजारों की संपत्ति जलकर राख ये भी पढ़ें:पटना में अपार्टमेंट में लगी आग, मां-बेटे की मौत
अंचलाधिकारी को दी गई जानकारी
ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया. वहीं आग लगने की जानकारी अंचलाधिकारी को दे दी गयी है. नौतन सीओ भास्कर ने बताया कि संबंधित राजस्व कर्मी को जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.