बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: अग्निशमन विभाग ने नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीणों को किया जागरूक - बिहार अग्निशमन विभाग

नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत हरदीटेढ़ में बिहार अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. जिसमें आग लगने पर विशेष एहतियात बरतते हुए और गैस से आग लगने पर बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया.

अग्निशमन विभाग
अग्निशमन विभाग

By

Published : Mar 18, 2021, 7:20 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज प्रखंड के हरदी टेढ़ा पंचायत में बिहार अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत महिलाओं को विशेष रूप से खाना बनाने के दौरान महिलाओं को सावधानी बरतने पर प्रकाश डाला गया.

ग्रामीणों को किया गया जागरूक
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने गैस से आग लगने पर उसे सावधानी के साथ बुझाने के साथ तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित करने के तौर तरीके बताए . ताकि आगलगी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं जो गैस व लकड़ी से खाना बनाती हैं उन्हें आग लगने पर कैसे सावधानी बरतें इसको लेकर जागरूक किया गया है.

ये भी पढ़ें- तेज हवा और बारिश से फसलें बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

इस दौरान नरकटियागंज अग्निशमन पदाधिकारी बृज कुमार चौधरी,अमितकुमार,अरुण कुमार के साथ सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे. अग्निशमन अधिकारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि गर्मी के मौसम की शुभारंभ पर मुख्यालय के निर्देशानुसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मॉक ड्रिल अभियान के माध्यम से सभी पंचायतों में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details