बेतिया: नरकटियागंज प्रखंड के हरदी टेढ़ा पंचायत में बिहार अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत महिलाओं को विशेष रूप से खाना बनाने के दौरान महिलाओं को सावधानी बरतने पर प्रकाश डाला गया.
ग्रामीणों को किया गया जागरूक
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने गैस से आग लगने पर उसे सावधानी के साथ बुझाने के साथ तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित करने के तौर तरीके बताए . ताकि आगलगी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं जो गैस व लकड़ी से खाना बनाती हैं उन्हें आग लगने पर कैसे सावधानी बरतें इसको लेकर जागरूक किया गया है.