बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दूल्हा की चलती गाड़ी में लगी आग, धुंआ उठता देख भागे लोग - बेतिया में आग

बेतिया में दूल्हा की चलती कार में अचानक आग लग (Fire in Groom Car) गई. कार से धुंआ उठता देख दूल्हा समेत उस पर सवार सभी लोग जल्दी से बाहर निकल गए. इसी बीच कार धूं-धूं करके पूरी तरह से जल गई. यदि थोड़ी सी देर होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में दूल्हे की गाड़ी में आग लगी
बेतिया में दूल्हे की गाड़ी में आग लगी

By

Published : Apr 27, 2022, 10:44 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया में एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. एक दूल्हे की चलती गाड़ी से अचानक धुंआ निकलने (fire caught in moving car) लगा. उस पर सवार दूल्हा और उसके परिजनों के होश उड़ गए. लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए सभी को जल्दी से बाहर निकलने को कहा. जैसे ही सब कार से बाहर आए, इतने में आग पूरी कार में फैल गई. कार में कुछ देर पहले ही फुल टैंक पेट्रोल भराया गया था. ऐसे में आग की लपटे कार के चारों तरफ फैल गई और कुछ ही देर में पूरी कार धूं-धूं करके जल गई.

यह भी पढ़ें:औरंगाबाद में धू-धूकर जली बाइक... एक भाई की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

बना अफरा-तफरी का माहौल:जानकारी के अनुसार बारात पूर्वी चम्पारण के सठहा से बैठनीया जा रही थी. इसी बीच नौतन थाना (Nautan Police Station) क्षेत्र के जगदीशपुर में कार में फुल टैंक तेल भरवाया. जैसे ही गाड़ी थोड़ी दूर आगे बढ़ी, अचानक गाड़ी से धुंआ उठने लगा. इससे पहले की कार में बैठे लोग कुछ समझ पाते, गाड़ी में आग फैलने लगी. जिसके बाद ड्राइवर ने सभी लोगों को कार से बाहर निकाल दिया. जिससे सभी लोगों को जान बच गई. इधर आग लगने की सूचना मिलते ही बाराती में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

यह भी पढ़ें:नालंदा: खलिहान में आग लगने से गेहूं का बोझा जलकर राख

कार बना आग का गोला: दूल्हा विनोद साह ने बताया कि जैसे ही कार पर सवार सभी लोग बाहर निकले. आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और देखते देखते पूरी कार आग का गोला बन गया. थोड़ी ही देर में पूरी कार जलकर राख हो गई. यदि जरा सी देर होती तो उसमें सवार कई लोगों की जान जा सकती थी. बता दें कि कार में आग किस कारण से लगी, इसका खुलासा नहीं सका है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details