बेतिया:पश्चिमी चंपारण (West Champaran) जिले नरकटियागंज में दिपावली को दो गांवों में आग लग गई. आग लगने का कारण पटाखे की चिंगारी को बताया जा रहा है. इस दौरान करीबन आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग के मदद से आग पर काबू पाया गया.
इन्हें भी पढ़ें-पश्चिम चंपारण: जहरीली शराब से 7 की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में गुरुवार की रात आग लगने से हजारों हजारों रुपये की सामग्री जल गई. आग झोपड़ीनुमा घर से शुरू हुई. इसके बाद आग लगने से मोती महतो, सुखल महतो और बैजनाथ महतो का घर राख हो गया. वहीं, केशरिया के शंभु पाल के घर में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गई, जिसमें बाइक, नगदी, मवेशी के साथ अन्य जरूरी सामान जलने की बात सामने आ रही है.