बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति के नुकसान की आशंका - बेतिया में झोपड़ी में आग लगी

fire broke out in bettiah बेतिया में आग लगने से करीब छह घर जलकर खाक हो गया. आग की लपटों को देखकर अफरा तफरी मच गयी. दमकल की गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया. लाखों की संपत्ति के नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

बेतिया
बेतिया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 10:42 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में आग लगने से करीब छह घर जलकर खाक हो गया. आग की लपटों को देखकर आसपास में अफरा तफरी मच गयी. अग्निशमन की गाड़ी व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति के नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है.

कैसे लगी आग: अगलगी की घटना नरकटियागंज की गोखुला पंचायत के गदीयानी गांव वार्ड संख्या 7 की है. बताया जाता है कि आग लगने से आधा दर्जन फुसनुमा घर जलकर खाक हो गयी है. घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज सबकुछ जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रहा है. अग्निपीड़ितों का बुरा हाल है. अभी तक कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचे हैं.

मुआवजे की मांगः स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रोशन ब्याहूत ने बताया कि अगलगी की इस घटना में सरफुल मियां, भूखन मल, केशवर महतो, नारायण महतो, दारा महतो, बच्चा महतो, मोहन महतो, उमेश महतो का घर जलकर खाक हो गया है. घटना की सूचना अंचल प्रशासन समेत अन्य अधिकारियों को दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मिलकर पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध करवायी जाएगी. मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा.

अफरातफरी मचीः स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आग की लपटें उठने लगी थी. आग की लपटों को देखकर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. इस बीच स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे. अग्निशमन विभाग की गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया गया. आग जब तक बुझ पाता तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था. आगलगी की घटना में लाखों की क्षति हुई है.

इसे भी पढ़ेंः बगहा में दो माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में लूट, हथियार के बल पर लूटे 40 हजार रुपये

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में कई दशकों पहले बना पुल जर्जर, जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को लोग मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details