बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: धनतेरस पर आतिशबाजी से खलिहान में लगी आग, हजारों की फसल जलकर राख - पश्चिम चंपारण में आग लगी

पश्चिम चंपराण जिले के बगहा में आतिबाजी के कारण खलिहान में रखे फसल में आग लग गयी. आग लगने के उपरांत पूरा पुआल और तकरीबन 30 बोझा धान का पुंज जल गया. ग्रामीणों के सहयोग से करीब 20 बोझा धान सुरक्षित बचा लिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 9:32 PM IST

बगहा:धनतेरस के मौके पर आतिशबाजी करना उस समय महंगा पड़ गया जब खलिहान में रखा हुआ हजारों रुपए की फसल जलकर राख हो गयी. घटना बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के सोनखर गांव की है. बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. उससे निकली चिंगारी ने आग का विकराल रूप धर लिया. रामनगर थाना क्षेत्र के सोनखर में आतिशबाजी के कारण आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई.

कैसे लगी आगाः धनतेरस के मौके पर बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. इसी बीच गांव में रखे धान की पुंज में आग लग गई. हजारों का पुआल व धान जलकर राख हो गया. लोगों ने आग लगते ही रामनगर थाना को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दमकल कर्मियों की टीम घटना स्थल पर पहुंची और फिर घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाया जा सका. फसल को जलता देख किसान और उसके परिवार के लोग चिंतित थे.

"घर के पास ही खलिहान में पराली का पुंज और काटे गए धान का बोझा रखा हुआ था. तभी बच्चों ने आतिशबाजी की जिसके चिंगारी से आग लग गई. जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक काफी अनाज जल चुका था."- जितेंद्र साह, पीड़ित किसान

हजारों का नुकसान: किसान ने बताया कि धान का 50 बोझा खलिहान में था. इसके अलावा तकरीबन 5000 रुपए कीमत की पराली यानी पुआल रखी थी. आग लगने के उपरांत पूरा पुआल और तकरीबन 30 बोझा धान का पुंज जल गया. ग्रामीणों के सहयोग से करीब 20 बोझा धान सुरक्षित बचा लिया गया. पीड़ित किसान की मानें तो हजारों का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः Dhanteras 2023 : पटना में 1500 करोड़ के सर्राफा कारोबार का अनुमान, धनतेरस पर बाजार में हो रही धन वर्षा

इसे भी पढ़ेंः धनतेरस पर हजारों दो पहिया और चार पहिया वाहनों की हुई बिक्री, शोरूम मालिक की तरफ से दिया जा रहा धमाकेदार ऑफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details