बगहा:धनतेरस के मौके पर आतिशबाजी करना उस समय महंगा पड़ गया जब खलिहान में रखा हुआ हजारों रुपए की फसल जलकर राख हो गयी. घटना बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के सोनखर गांव की है. बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. उससे निकली चिंगारी ने आग का विकराल रूप धर लिया. रामनगर थाना क्षेत्र के सोनखर में आतिशबाजी के कारण आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई.
कैसे लगी आगाः धनतेरस के मौके पर बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. इसी बीच गांव में रखे धान की पुंज में आग लग गई. हजारों का पुआल व धान जलकर राख हो गया. लोगों ने आग लगते ही रामनगर थाना को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दमकल कर्मियों की टीम घटना स्थल पर पहुंची और फिर घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाया जा सका. फसल को जलता देख किसान और उसके परिवार के लोग चिंतित थे.
"घर के पास ही खलिहान में पराली का पुंज और काटे गए धान का बोझा रखा हुआ था. तभी बच्चों ने आतिशबाजी की जिसके चिंगारी से आग लग गई. जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक काफी अनाज जल चुका था."- जितेंद्र साह, पीड़ित किसान