बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया शहर के बीचों-बीच लगी भीषण आग, पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर गैस सिलेंडर को बाहर निकाला

Fire In Bettiah: बेतिया में भीषण आग लगी है. कॉस्मेटिक दुकान में शॉर्ट की वजह से आग लगने की खबर सामने आ रही है. शहर के बीचों-बीच अचानक से लगी इस को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. उधर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेल कर घर से गैस सिलेंडर को बाहर निकाला. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 1:56 PM IST

शहर के बीचों-बीच लगी भीषण आग

बेतिया: बिहार के बेतिया में कॉस्मेटिक दुकान में आग लगी है. शहर के बीचों-बीच लाल बाजार में भीषण आग को देखकर लोगों में अपरा-तफरी मच गई है. फिलहाल मोहल्ले में कई घरों में लोग फंसे हैं. आग लगने के कारण शहर में कोहराम मचा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. चार मंजिला इमारत में आग लगने की वजह से फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल हो रही है.

10 लाख का सामान राख: बता दें कि शहर के बीच स्थित लालबाजार के चर्च रोड के चार मंजिला इमारत में आग लगी है. इमारत में जहां आग लगी है वहां एक कॉस्मेटिक की दुकान है, ऊपर वाली मंजिल पर गोदाम है, जहां शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इस अगलगी की घटना में करीब दस लाख का समान जलकर खाक हो गया है.

पुलिसकर्मियों ने जान पर खेलकर निकाला गैस सिलेंडर: वहीं आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची गई है. फायर ब्रिगेड के कर्मी और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. बताया जा रहा है कि दुकान का नाम नंदनी कॉस्मेटिक और मालिक का नाम गौतम है. जिस कमरे में आग लगी थी उसमें गैस भरे सिलेंडर भी थे, जिसे कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार और नगर थाना के एसआई नरेश कुमार ने जान को जोखिम में डालकर बाहर निकाला है.

पढ़ें-Fire In Bettiah: आग लगने से दो घर जलकर राख, आठ मवेशियों की भी झुलस कर हुई मौत

Last Updated : Dec 23, 2023, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details