पश्चिमी चंपारणः बिहार के पश्चिमी चंपारण में अलग-अलग जगह आग (Fire in West Champaran ) लगने की घटना सामने आई है. बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी चौक के पास आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए. इस आगलगी में भैंस को बचाने के क्रम में एक महिला भी झुलस गई. एनएच 727 से सटे परसौनी चौक पर मंगलवार की शाम एक घर में अचानक आग लग गई. आग ने विकराल रूप ले लिया. इसकी चपेट में दो घर जलकर राख हो गए.
ये भी पढ़ेंः Bettiah News: आग लगने से 4 घर जलकर राख, सूचना पर भी नहीं पहुंची अग्निशमन की गाड़ी
लाखों की संपत्ति जलकर राखः घर में रखे लाखों रुपये मूल्य का समान जल गया है. मौके पर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस ने घटना की सूचना अग्निशमन को दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन सेवा ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है की इस घटना में मुसमात भगवतिया, सरूफ मुसहर और महंथ मुसहर का घर जला है. साथ ही मुसमात भगवतिया अपने भैंस को बचाने के क्रम में झुलस गई.
"अज्ञात कारणों से लगी आग में दो घर जल गए. पीड़ितों को उनके रहने और खाने पीने का इंतजाम कर दिया गया है. साथ ही सीओ को इसकी सूचना दे दी गई है ,ताकि मुआवजा मिल सके" -रुदल मुसहर, मुखिया
बेतिया में भी एक घर जलकर राखः बेतिया में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण जब तक आग को बुझा पाते तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. घटना नौतन थाना क्षेत्र धुमनगर पंचायत पूरब टोला की है. गृहस्वामी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि घर में रखे कपड़ा, अनाज, बर्तन, साईकिल, कागजात व बकरी जल कर राख हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अंचल कार्यालय से कर्मी पहुंचे हुए हैं और नुकसान का जायजा ले रहे हैं.