बेतिया : बिहार के बेतिया में शनिवार को रक्सौल से दिल्ली जा रहीसत्याग्रह एक्सप्रेस में अचानक से आग लग गई. यह घटना जिले गुरचुरवा रेलवे गुमटी के पास की है. बोगी से उठते धुएं की सूचना मिलते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. ट्रेन रुकते ही भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. धड़ाधड़ यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से नीचे कूदने लगे.
रक्सौल से दिल्ली जा रही थी ट्रेन : बताया जाता है कि ट्रेन रक्सौल से खुली ही थी. करीब 45 मिनट चलने के बाद ही यह घटना हुई. मिल रही जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण ट्रेन में आग लगने की बात बताई जा रही है. वैसे अभी तक किसी तरह के जान-माल की क्षति की कोई सूचना नहीं हैं. बताया जा रहा है कि आग ट्रेन के स्लीपर बॉगी S4 में लगी थी. आग लगने के कारण ट्रेन की बॉगी से धुएं का गुबार निकल रहा था.
ब्रेक सोल में लगी थी आग : ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए गुरचुरवा रेलवे गुमटी के पास ही ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई. तत्काल आरपीएफ और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई और आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ब्रेक सोल में आग लग गई थी. इस कारण धुआं उठने लगा था और अफरा-तफरी मच गई थी.
कल मधुबनी में लगी थी आग :बता दें कि कल यानी शुक्रवार को पवन जयनगर से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस के एसी बॉगी में आग लग गयी थी. मधुबनी में यह आग लगी थी. हालांकि जल्द ही इसपर काबू पा लिया गया था. 45 मिनट बाद फिर से ट्रेन को रवाना किया गया था. ऐसे में लगातार दूसरे दिन बिहार में ट्रेन में आग लगने की घटना से यात्री घबराए हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : वैशाली एक्सप्रेस आग हादसे में झुलसे 8 यात्री इलाज के बाद पहुंचे घर, कुल 19 यात्री हुए थे जख्मी