बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Bettiah: घर में लगी आग से झुलसकर मवेशी की मौत, लाखों की संपत्ति का नुकसान - Etv Bharat Bihar Hindi Samachar

बेतिया के नरकटियागंज के सिशवा बहुआरवा गांव में (Fire Breakdown In House At Bettiah )एक घर में आग लगने की वजह से झुलसकर एक मवेशी की मौत हो गई है. साथ ही अगलगी की घटना में लाखों की सपंत्ति का नुकसान हो गया है. ठंड को लेकर मवेशियों के लिए जलाये गए अलाव से पूरे घर में आग फैल गई. पढ़िए पूरी खबर...

घर में आग लगने की वजह से लाखों की संपत्ति का नुकसान
घर में आग लगने की वजह से लाखों की संपत्ति का नुकसान

By

Published : Jan 19, 2022, 6:42 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया):बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज के (Fire In Bettiah) सिशवा बहुआरवा गांव में एक घर में आग (Fire Breakdown In House At Narkatiyaganj) लगने की वजह से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुया है. वहीं, अगलगी की घटना में एक मवेशी की भी झुलसकर मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस दौरान घर में रखे कैश समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में (Family Demanded Compensation In Bettiah) पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें-West Champaran News: गंडक नदी में डूबी 24 लोगों से भरी नाव, तीन शव बरामद

घटना के बारे में बताया गया कि, मवेशियों की गर्मी के लिए जलाये गए अलाव से बीती रात आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपेट में एक घर जलकर खाक हो गया. आग में झुलसकर एक मवेशी की मौत हो गई. वहीं घर में रखा हुआ कपड़ा, बर्तन, नकद, अनाज समेत घर की सभी सामग्री जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

घर में आग लगने की वजह से लाखों की संपत्ति का नुकसान

वहीं, अगलगी की घटना में पीड़ित संजय सिह ने बताया कि, घर में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया है, जिससे लाखों की क्षति हुई है. पीड़ित ने जिला प्रशासन से मामले में उचित मुआवजे की मांग की है. अगलगी की घटना के बाद पीड़ित आर्थिक रूप से काफी परेशान हो गया हैं और प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने भी पीड़ित के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-नेपाल में खेसारी पर भड़के लोग.. सैकड़ों कुर्सी और गाड़ियों में लगाई आग.. LIVE आकर भोजपुरी स्टार ने बताई सच्चाई

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details