बगहा:यहां के प्रखंड दो अंतर्गत बेलहवा मदनपुर पंचायत में एक बड़ा घोटला सामने आया है. इस पंचायत में सात निश्चय योजनाओं के तहत निर्गत राशि का उठाव कर गबन कर लिया गया. जिसके मद्देनजर 31 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर डीएम ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
सात निश्चय योजनाओं में घोटाला
यह घोटला सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत होने वाले कार्यों में की गई है. बगहा दो प्रखण्ड के बीडीओ प्रणव गिरी ने शिकायत मिलने पर जांच की थी. जिसमें इस योजना में हुए लूट-खसोट का पर्दाफाश हुआ है. सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में अनियमितता की यह नई घटना नहीं है.
इससे पहले अनेक प्रखंडों में नल-जल योजना में लापरवाही बरतने की शिकायत लगातार मिलती रही है. इसके बावजूद जिले में यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसके तहत बेलहवा मदनपुर पंचायत के 16 में से 14 वार्डों में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है.