बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में 11 व्यक्तियों पर FIR दर्ज, कोरोना से जुड़े अफवाह फैलाने का आरोप - एसपी निताशा गुड़िया

डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से हम सभी लड़ रहे हैं. इस विषम परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति की ओर से कोरोना संक्रमण से संबंधित अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी निताशा गुड़िया
एसपी निताशा गुड़िया

By

Published : May 1, 2020, 11:52 PM IST

बेतिया: जिले में सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वाले 11 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जायेगा. साथ ही उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश
डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से हम सभी लड़ रहे हैं. इस विषम परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, वेब पोर्टल, यूट्यूब, और ट्विटर पर कोरोना संक्रमण से संबंधित अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी. साथ ही भारतीय दंड विधान, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट एवं एपेडमिक डिजीज एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
बता दें कि आईटी सेल की ओर से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों और समूहों के पोस्टों की गहन छानबीन करायी जा रही है. समाहरणालय में भी सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के लिए एक सेल का गठन कर दिया गया है. जो पल-पल किये जा रहे पोस्टों पर अपनी नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details