बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिया फंसा कर विद्युत चोरी करना पड़ा महंगा, 2 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - नरकटियागंज अनुमंडल

पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को बिजली चोरी करते पकड़कर उनका तार जब्त कर लिया. वहीं, विद्युत चोरी करने के आरोप में दोनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

विद्युत विभाग
विद्युत विभाग

By

Published : Oct 26, 2021, 4:58 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया):बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज अनुमंडल (Narkatiaganj Sub-Division) में लंबे समय से बिजली चोरी किये जाने की शिकायते मिल रही थीं. शिकायत मिलने पर विद्युत विभाग की टीम ने शिकारपुर थाना क्षेत्र (Shikarpur Police Station Area) के बरवा बरौली पंचायत के दो गांवों में छापेमारी (Power Department Team Raid in Shikarpur) की. छापेमारी के दौरान टोंका (कटिया) फंसा कर विद्युत चोरी करते दो लोगों को पकड़ा और सप्लाई तार को जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- '40 हजार दीजिए नहीं तो घर में छापेमारी हो जाएगी..' बिजली चोरी का डर दिखाकर ले ली 40 हजार की रिश्वत

बताया जा रहा है कि छापेमारी दल में कनीय अभियंता नरकटियागंज आनंद कुमार पटेल, सुपरवाइजर मनीष कुमार के साथ अम्मा घौद गांव में छापेमारी की गई. जहां मोहम्मद कैश पोल से अनधिकृत रूप से एक सर्विस तार जोड़कर मीटर से बाईपास करते हुए अपने आवासीय परिसर में विद्युत की चोरी कर रहा था. उसके बाद रूपवलिया बाजार में छापेमारी की गई. जहां कलाम मियां के सैलून में विद्युत की चोरी पकड़ी गयी. चेकिंग करने गयी टीम ने दोनों लोगों का कनेक्शन काटकर तार को जब्त कर लिया. दोनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है.

इस मामले में विद्युत प्रशाखा साठी के कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार पटेल ने शिकारपुर थाने में बिजली चोरी करते पकड़े गये दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है. जिसमें बरवा बरौली के अम्मा घौद गांव निवासी मोहम्मद कैश और बरवा बरौली निवासी कलाम मियां को आरोपित किया गया है.

'नरकटियागंज में 80 प्रतिशत से कम रेवेन्यू वाले गांवो में बिजली बंद की जाएगी. बिजली बिल जमा करने में आनाकानी करने पर बिजली कटेगी. अभी तक 3-4 गांवो की बिजली आपूर्ति बंद की गई है. बकाया राशि का भुगतान किये जाने पर आपूर्ति होगी.'-आलोक कुमार, सहायक अभियन्ता

'एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' -अजय कुमार, थानाध्यक्ष शिकारपुर

ये भी पढ़ें-CM के परिवार वाले बयान पर RJD का जवाब, बैनर पर लिखा- 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details