बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: लॉकडाउन प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में कपड़ा व्यवसायी पर FIR - लॉकडाउन प्रोटोकॉल उल्लंघन

पश्चिम चंपारण जिले की नरकटियागंज में लॉकडाउन प्रोटोकॉल को तोड़ने को लेकर एक कपड़ा व्यवसायी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. महामारी अधिनियम के तहत दुकानदार विकास चन्द्र गोयल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

कपड़ा व्यवसायी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कपड़ा व्यवसायी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By

Published : May 7, 2021, 7:18 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज में लॉकडाउनके दौरान दुकान खोला जा रहा है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी किया जा रहा है. इस मामले में नगर के मीठाहट्टी रोड स्थित ड्रेस हाउस नामक कपड़े की दुकान सील कर दिया गया. साथ ही मालिक विकास चंद्र गोयल पर शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें:सारण: लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा भारी, CO ने 5 दुकानों को किया सील

लॉकडाउन का उल्लंघन
बता दें के विकास चन्द्र गोयल लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रख दुकान खोलकर बैठे हुए थे. इसे देखते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही प्रशासन ने दुकान को भी सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: गाइडलाइन का उल्लंघन दुकानदारों को पड़ा भारी, कई दुकानों को किया गया सील

‘गृह विभागों के आदेशों की अनदेखी को लेकर उक्त रेडीमेड व्यवसायी पर महामारी उल्लंघन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है. मामले में उक्त व्यवसायी की गिरफ्तारी भी की जाएगी.’-संदीप गोल्डी, प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details