बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP MLA के बारे में सोशल साइट्स पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले युवक पर FIR - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बीजेपी विधायक राघव शरण पांडेय के बारे में सोशल साइट्स के माध्यम से कांग्रेस में जाने की अफवाह फैलाने वाले युवक पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं विधायक ने बयान जारी कर कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

बीजेपी विधायक राघव शरण पांडेय
बीजेपी विधायक राघव शरण पांडेय

By

Published : Oct 5, 2020, 4:34 PM IST

बगहा: जिले से बीजेपी विधायक राघव शरण पांडेय के बारे में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीं दूसरे युवक ने भ्रामक पोस्ट साझा करने को लेकर माफी मांग ली है.

भ्रामक पोस्ट डालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज
बीजेपी विधायक राघव शरण पांडेय के बारे में सोशल साइट्स के माध्यम से कांग्रेस में जाने की अफवाह फैलाने वाले युवक पर पुलिस ने कार्रवाई की है. दरअसल, बगहा के तिवारी टोला निवासी संदीप चौधरी और एक अन्य युवक संजय द्विवेदी ने फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर विधायक का कांग्रेस चुनाव चिन्ह के साथ पोस्टर साझा किया था. जिसकी जानकारी मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बगहा नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

एक आरोपी ने पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी
बता दें कि बीजेपी आईटी सेल के तरुण पांडेय ने थाना पर आवेदन देकर संदीप चौधरी द्वारा सोशल साइट्स पर अफवाह फैलाने की शिकायत दर्ज की है. जिसके बाद पुलिस ने 580/20 कांड संख्या के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं दूसरा आरोपी संजय द्विवेदी ने भ्रामक पोस्ट डालने को लेकर माफी मांगा है और शिकायत दर्ज होते ही अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है.

बीजेपी विधायक राघव शरण पांडेय

'भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देने की गुजारिश'
इधर विधानसभा चुनाव को लेकर अभी टिकट बंटवारा में सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में विधायक आर एस पांडेय ने बयान जारी कर कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि इस तरह के अफवाहों पर जनता ध्यान नही दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details