बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चौतरवा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज, लकड़ी गायब करने का आरोप

बगहा में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR lodged against then SHO Shambhu Sharan Gupta) की गई है. चौतरवा थाना के तत्कालीन थानेदार शंभू शरण गुप्ता के खिलाप मालखाने का चार्ज नहीं सौंपने के आरोप में ये प्राथमिकी दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

तत्कालीन थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता
तत्कालीन थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता

By

Published : Jul 12, 2022, 9:01 PM IST

बगहा:पश्चिम चंपारण जिले केचौतरवा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता (SHO Shambhu Sharan Gupta) पर थाने में जब्त 131 अदद लकड़ी में से 12 अदद लकड़ी गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इसके अलावा मालखाना का चार्ज नहीं देने के मामले में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त पूर्व थानाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार में पुलिस की संख्या कम फिर भी ठेके पर रखे जा रहे रिटायर्ड पुलिसकर्मी

सब इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज:बगहा पुलिस जिला के सब इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता पर चौतरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिस थाना में वर्तमान थानाध्यक्ष के पूर्व उनकी पोस्टिंग थी, उसी थाने में जब्त लकड़ी में से कुछ लकड़ी गायब करने और मालखाना का चार्ज हैंडओवर नहीं करने के आरोप में उक्त सब इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के आदेश पर की गई है.

"बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा मालखाना का चार्ज सौंपने का आदेश दिया गया था लेकिन बार-बार सूचित करने के बावजूद चौतरवा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता के द्वारा मलखाना का चार्ज नहीं दिया गया. साथ ही चौतरवा थाने में वन अधिनियम के तहत एक ट्रक पर रखे 131 अदद लकड़ी को जब्त किया गया था, जो वन विभाग की ओर से चौतरवा थाने के जिम्मे सौंपा गया था. उस जब्त लकड़ी में से 12 अदद लकड़ी पूर्व थानेदार द्वारा गायब कर दिया गया. इसी मामले में आरोपी थानाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गई है."-किरण कुमार गोरख जाधव, एसपी, बगहा

मामले की जांच शुरू: जानकारी के मुताबिर इस मामले की जांच नगर थाना इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह को सौंपी गई है. इधर मंगलवार को एसडीपीओ कैलाश प्रसाद भी चौतरवा थाना पहुंचकर इस मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. बता दें कि 9 जनवरी 2021 को तत्कालीन डीएफओ ने एक ट्रक पर रखे 131अदद लकड़ी को वन अधिनियम के तहत जब्त करते हुए लकड़ी को चौतरवा थाना के जिम्मे सौंपा था, लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष शंभू गुप्ता के द्वारा जब्त लकड़ी में से 12 अदद लकड़ी बिना किसी वैध आदेश के गायब कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें-खगड़ियाः थाना प्रभारी और 2 मोबाइल टाइगर पर गबन का आरोप, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details