बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कागजों पर सिमटी CM की महत्त्वकांक्षी योजना, नहीं पहुंचा किसी के घर पानी! - Irregularities finds out in naljal yojna

बेतिया के राजपुरतुमकड़िया पंचायत में जल नल योजना में गड़बड़ी पाई गई है. इस योजना के अंतर्गत अभी तक काम नही हुआ और कागजों पर काम दिखाया गया.

Jdjxjxबीबी
Uxuxx

By

Published : Sep 29, 2020, 4:25 PM IST

बेतिया: सीएम नीतीश कुमार की महत्त्वकांक्षी योजना नल-जल योजना में गड़बड़ी के कई मामले पूरे प्रदेश भर से सामने आ रही है, लेकिन इस योजना में सरकारी राशि के बंदरबांट की जो बानगी राजपुरतुमकड़िया पंचायत की सामने आयी है वह सरकार और सिस्टम को बेपर्दा करने के लिए काफी है.

कागजों पर सिमटी योजना

पंचायत में नल-जल योजना कागजों पर सिमट कर रह गई है. यहां अधिकतर पंचायतों में जांच के दौरान पानी कागजों और सरकारी फाइलों पर ही पानी लोगों को मिला. जानकारों की मानें तो प्रखंड अंतर्गत सभी जल नल योजना में जांच की जाए तो बंदरबांट के खेल सामने आ जाएगा.

पेयजल की उम्मीद में लोग

दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज

वहीं, बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर राजपुर पंचायत के पंचायत सचिव, मुखिया, जेई, वार्ड सदस्य के साथ अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और जल्द ही संलिप्त लोगों से वसूली की जाएगी.

नहीं पहुंचा लोगों के घरों तक पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details