बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नल-जल योजना: अनियमितता के चलते मुखिया समेत आधा दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज

थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि बीडीओ सतीश कुमार ने आवेदन में कूकूरा पंचायत के मुखिया समेत वार्ड अध्यक्ष चांदसी राम, परलोक पासवान, शमीमा खातून, सचिव सुरेंद्र कुशवाहा, संतोष कुमार और शमीम अख्तर को आरोपित बनाया है.

west champaran
west champaran

By

Published : Jan 2, 2021, 5:54 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले के नरकटियागंज प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल व नली गली पक्कीकरण निश्चय योजना में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. इसमें कुकुरा पंचायत के तीन वार्ड अध्यक्ष, सचिव और मुखिया के खिलाफ शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी बीडीओ सतीश कुमार ने दर्ज कराई है.

प्राक्कलन के अनुरूप नहीं किया गया काम
बीडीओ सतीश कुमार ने आवेदन में बताया है कि कूकूरा पंचायत में नल जल योजना व गली नली योजना में भारी गड़बड़ी की गई है. वार्ड संख्या छह, सात और तेरह में प्राक्कलन के अनुरूप काम नहीं किया गया है. साथ ही नल जल योजना में पाइप भी पूरी तरह से नहीं बिछाए गए हैं.

आवेदन

जांच में पाई गई अनियमितता
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि बीडीओ सतीश कुमार ने आवेदन में कूकूरा पंचाय के मुखिया समेत वार्ड अध्यक्ष चांदसी राम, परलोक पासवान, शमीमा खातून, सचिव सुरेंद्र कुशवाहा, संतोष कुमार और शमीम अख्तर को आरोपित बनाया है. इन सब के खिलाफ राशि निकासी के बावजूद काम नहीं करवाने का आरोप है. साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल व नली गली पक्कीकरण निश्चय योजना में जांच के दौरान अनियमितता सत्य पाई गई है. आवेदन में दर्ज सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details