बगहा : चौतरवा थाने पर पथराव और एनएच 727 मुख्य मार्ग पर बोलेरो में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने लगभग 48 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अज्ञात 100 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है. बता दें कि इस पथराव की घटना में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे.
ये भी पढ़ें:भोजपुर: पिकअप वैन से टक्कर में बाइक सवार जीजा की मौत, साला घायल
बवाल काटने पर सैकड़ों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बुधवार की शाम चौतरवा थाना के सामने बोलेरो की टक्कर से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. थाने पर पथराव करने के बाद बोलेरो को आग लगा जला दी. नतीजन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.