बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतियाः महिला के साथ मारपीट मामले में 3 लोगों पर नामजद FIR - Fight with woman

बेतिया के मैनाटांड़ में महिला के साथ मारपीट मामले में गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बलथर थाना
बलथर थाना

By

Published : May 18, 2021, 8:36 PM IST

बेतिया: मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ मारपीट मामले में मैनाटांड़ थाना में 3 लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. पीड़िता ने गांव के ही तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः एम्बुलेंस विवाद पर राजीव प्रताप रूडी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राजनीतिक अपराधी से लड़ना बहुत मुश्किल

क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि जब वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी, तभी गांव के ही राजेश यादव, बाबूलाल यादव और अनिल साह दरवाजे पर आकर उसके साथ मारपीट करने लगे. फिर बाल पकड़कर पटक दिया. महिला के चिल्लाने के बाद बचाव करने के लिए उसका पति मिथिलेश यादव, उसकी मां अनारकली देवी पहुंची तो तीनों ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट की.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर: चाकू की नोक पर गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म

मामले की जांच कर रही पुलिस
पीड़िता के अनुसार तीनों आरोपियों के हाथों में लाठी और लोहे के रॉड थे, जिससे उन्होंने मारपीट की. इस दौरान उन लोगों ने पीड़ित महिला के पति के सिर पर रॉड से वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. बाद में स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामलों को शांत कराया. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details