बेतिया: जिले के ठकराहा प्रखंड के जगीरहा दलित बस्ती में आग लग गई. इस घटना में आधा दर्जन घरों के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के लोग और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
बेतिया: ठकराहा प्रखंड के दलित बस्ती में लगी आग, लोगों की मुस्तैदी ने बड़ा नुकसान होने से बचाया - thakraha block
ग्रामीणों ने बताया कि आग को बुझाने के लिए पंपिंग सेट चलाया गया. लोगों ने कहा कि अगर सही समय पर पंप सेट नहीं चलाया गया होता तो घर से सटे कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल आग की चपेट में आ जाती और सबकुछ बर्बाद हो जाता.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर अदालत राम के घर से उठी आग की लपट ने शिव बचन राम के घर सहित अन्य कई घरों को अपने आगोश में ले लिया. आग की लपट को तेज पछुआ हवा ने और विकराल बना दिया था. ग्रामीणों ने बताया कि आग को बुझाने के लिए पंपिंग सेट चलाया गया. लोगों ने कहा कि अगर सही समय पर पंप सेट नहीं चलाया गया होता तो घर से सटे कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल आग की चपेट में आ जाती और सबकुछ बर्बाद हो जाता.
मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के लोग
वहीं मौके पर पहुंचे बीडीओ सन्नी सौरभ व ग्राम प्रमुख राघवेन्द्र सिंह ने लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी. हालांकि आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका. वार्ड सदस्य धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि अदालत राम व शिव बचन राम के घर जलने के अलावा दो अन्य लोगों का घर भी जल गया है. मौके पर पहुंचे ठकराहा प्रमुख राघवेन्द्र सिंह ने सीओ चन्द्रशेखर तिवारी से पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री दिये जाने की मांग की.