बेतिया:पिपरासी प्रखंड (Piprasi Block) स्थित कतकी छठ घाट (Chhath Ghaat) की सफाई और मिट्टी भराई का काम कर रही महिलाओं के साथ गांव के ही कुछ दबंगों ने मारपीट और गाली गलौज की. जिसके बाद नाराज महिलाएं कतकी चेकपोस्ट पर सड़क जाम (Road Jam) कर धरने पर बैठ गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ ललिल कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने दोनों तरफ से बांड भरवा कर मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ेंःपटना DM की लोगों से अपील: मुमकिन हो तो अपने-अपने घरों में ही करें छठ
महिलाओं ने बताया कि गांव की महिलाएं आपस मे चंदा इकट्ठा कर कतकी चेक पोस्ट के पास जमीन खरीदकर छठ घाट का निर्माण करा रही हैं. क्योंकि कतकी गांव में छठ घाट नहीं है. इस गांव की महिलाओं को दो किमी दूर दूसरे गांव में छठ व्रत का अर्घ्य देने जाना पड़ता था. इससे महिलाओं को काफी दिक्कत होती थी.
महिलाओं ने बताया कि छठ घाट के लिए खरीदी गई जमीन से सटे चेकपोस्ट के पास सरकारी जमीन है. इस जमीन की सफाई करने पर गांव के कुछ दबंग लोग रोक रहे हैं. वहीं, घाट निर्माण के लिए सभी महिलाएं शुक्रवार की सुबह जमा हो रही थीं. इस पर गांव के श्याम बिहारी कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा और उनके परिजन लाठी डंडे से लैस होकर महिलाओं से मारपीट करने लगे. महिलाओं को गोली मारने की धमकी भी देने लगे.