बेतिया में दो पक्षों के बीच झड़प. बेतिया:पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरगजवा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि बदमाशों ने फायरिंग भी की है. घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये (Three injured in fight in Bettiah) है. घायलों में बरगजवा गांव निवासी कामेश्वर साह, उनकी पत्नी राजकली देवी, पुत्री राधा कुमारी शामिल है. इनके अलावा भी कई लोगों को चोट आयी है. झड़प की सूचना पर शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ेंः Bettiah Road Accident: बेकाबू ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंदा, मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
क्या है मामलाः घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि बरगजवा गांव के संजीव कुमार सिंह और कामेश्वर साह के बीच एक साल से भूमि संबंधी विवाद चल रहा है. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई है. दोनों के बीच केस मुकदमा भी हुआ है. घयल कामेश्वर साह ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वह घर पर था. उसी समय संजीव सिंह अपने साथ 20-25 लोगों को लेकर घर में घुस आया. घर में घुस कर लाठी डंडे से मारपीट करते हुए बाहर खींच कर लेते आये.
ग्रामीणों ने किया पीछाः उसके बाद संजीव सिंह के आदमियों ने उसके घर में आग लगा दी. आग लगाने के बाद उसको ट्रैक्टर से जोतवा दिया. इस बीच संजीव सिंह व उनके आदमी लाठी डंडे से उसे और उनकी पत्नी, बेटी और बहू को की भी पीटा. जब गांव वाले उनको बचाने आये तो संजीव सिंह के साथ में आये उनके आदमियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस बीच ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उनको ललकारा. उसके बाद बदमाश भागने लगे. फायरिंग करने वालों को जमुआ नदी तक पीछा किया, लेकिन वे भाग निकले.
"सूचना मिली थी कि बरगजवा गांव में दो पक्षो के बीच मारपीट हो रही है. पुलिस टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया. मामले को शांत करा लिया गया है. फायरिंग करने की भी शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है"- रामश्रय यादव, थानाध्यक्ष