बेतिया:बिहार के बेतिया में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें 8 लोग घायल हो गए हैं. जबकि एक महिला की मौत (woman died in bettiah) हो गई है. घायलों में कुछ का इलाज नजदीकी पीएचसी और कुछ का बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. घटना नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा बंगला टोला वार्ड नंबर एक की है. जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पाटीदार के बीच 2 दिनों तक लगातार खूनी खेल चलता रहा और पुलिस को पता भी नहीं चला. मृतका की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा बंगला वार्ड नंबर 1 गुड्डू शाह की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-5 दिनों से लापता युवक का शव कुएं से बरामद, 3 लोगों की गिरफ्तारी
बेतिया जीएमसीएच में चल रहा इलाज:जानकारी के अनुसार 24 सितंबर की देर रात्रि खड्डा बंगला टोला वार्ड नंबर एक निवासी राजन को उसके पट्टीदार के लोग मारपीट रहे थे. तभी उसकी मां सरस्वती देवी बीच बचाव करने गई. तो उसे भी बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया. परिजनों के द्वारा दोनों को स्थानीय नौतन पीएससी भर्ती कराया गया लेकीन बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेतिया जीएमसीएच में रेफर कर दिया गया.
वहीं उसके अगले दिन 25 सितंबर को घायल राजन और सरस्वती देवी के परिजन नेपाल से घर वापस आए. फिर इन लोगों ने अपने पाटीदारों के घर में घुसकर अकेली गुड़िया देवी और उसकी जेठानी की जमकर पिटाई की और घर छोड़ फरार हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने गुड़िया देवी को मृत घोषित कर दिया.
मामले की जांच कर रही पुलिस:वहीं जब इस मामले की जानकारी नौतन थाना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंचे जांच में जुट गई हैं. नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. हॉस्पिटल प्रशासन के द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. मृत महिला की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा बंगला वार्ड नंबर 1 गुड्डू शाह की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है.
"पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. हॉस्पिटल प्रशासन के द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. मृत महिला की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा बंगला वार्ड नंबर 1 गुड्डू शाह की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है." -खालिद अख्तर, नौतन थानाध्यक्ष