बेतिया: नरकटियागंज में बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक युवक से ओवर ब्रिज पर डरा धमका कर 50 हजार रुपये छिन लेने का मामला प्रकाश में आया है. श्रीरामपुर गांव निवासी वशिष्ठ शाह नामक युवक ने शिकारपुर थाना में आवेदन दिया है.
इसे भी पढ़ें:बैंक से रुपये निकालकर लौट रही महिला से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस
50 हजार रुपये की छिनतई
वशिष्ठ शाह नरकटियागंज शाखा के बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाला. बैंक से पैसे निकालकर किसी काम से अपने ससुराल हरदिया चौक ओवर ब्रिज के रास्ते जा रहा था. बैंक से पीछा करते हुए दो अज्ञात अपराधी वहां पहुंच गए. इसके बाद डरा धमका कर 50 हजार रुपये छीन लिए.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय: छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि छिनतई के मामले में आवेदन प्राप्त कर लिया गया है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.