बेतिया: जिले की नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक पर दिनदहाड़े रिश्तेदार बन दो बदमाशों ने 50 हजार की ठगी कर ली है. मामले में चेगौना गांव निवासी फजलेहक अंसारी ने अज्ञात के विरूद्ध शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ेंः...जान की कीमत सिर्फ 120 रुपए ! पढ़ें पूरी ख़बर
प्राथमिकी में बताया है कि वह स्टेट बैंक के कृषि बाजार शाखा से रुपये की निकासी कर बाजार जा रहा था. तभी शिवगंज चौक के समीप दो लोग उसके पास आए और रिश्तेदार बताकर गले से लिपटने लगे. इसी बीच दोनों ने उसके पॉकेट से रुपये निकाल कर शिवगंज मोहल्ले की ओर भाग गए. उसके बाद उन्होंने अपना पॉकेट देखा तो रुपये गायब थे.
ये भी पढ़ेंःबिहार की सियासी खेती! किसानों का गुस्सा फूटा तो जवाब देना पड़ जाएगा मुश्किल
जांच में जुटी पुलिस
'ठगी की सूचना पर पुलिस अधिकारी को जांच पड़ताल के लिए भेजा गया था, लेकिन बदमाश अभी तक पकड़ से दूर हैं. मामले में ठगी के शिकार व्यक्ति के आवेदन कर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.' - कृष्ण कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष