बेतिया: जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. लोगों के मरने का सिलसिला भी जारी है. कोरोना जांच में काफी मशक्कत होने से संदिग्ध परिस्थिति में ही लोगों की मौत हो रही है. नरकटियागंज प्रखंड के मलदहिया पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में खांसी, सर्दी, बुखार के लक्षण के बाद 15 से 20 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो चुकी है. फिर भी यहां जांच की व्यवस्था नहीं की गयी है.
ये भी पढ़ें: बेतिया: 31 लाख 5 हजार 350 रुपये में हुई वाहन पार्किंग की निलामी, उमर अख्तर ने मारी बाजी
15-20 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
नरकटियागंज प्रखंड के मलदहिया पोखरिया पंचायत के मलदहिया, चेगौना, पोखरिया के साथ अन्य गांवों में कोरोना के दर्जनों मरीज मिल चुके हैं. वहीं संदिग्ध स्थिति में करीब 15 से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. गांव की आबादी तकरीबन 20 हजार है. जिसमें मलदहिया पोखरिया पंचायत के एक गांव चेगौना में दो दिन कोरोना जांच करने टीम पहुंची जिसमें 125 लोगों की जांच में 15 लोग संक्रमित पाए गए. वहीं, एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई.